भागलपुर: बिहार दिवस को लेकर शुक्रवार को जिले भर में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. उधर जगदीशपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय कोला नारायणपुर, मध्य विद्यालय सैनो सहित सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें बिहार के गर्व गाथा से संबंधित नारे लगाए गए. सुबह से ही विभिन्न विद्यालयों द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई.
वहीं मध्य विद्यालय जगदीशपुर के छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर से प्रभातफेरी का शुभारंभ करते हुए मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. संध्या में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर को दीपों से सजाया गया. इस अवसर पर शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, अभिनाश सरोज, नीरज, मुरली, सपना कुमारी, फूल कुमारी, भारती, बिन्दु, कौशिल्या, नाहिदा, पुष्पलता, मिनाक्षी, राहुल कुमार, अंजुम, शाहिना, सोनी कुमारी, मो आदिल, शारिका निगार, फूल कुमारी, कर्मी वृंदा, रिंकु, सुशीला, राजकिशोर, बाबू लाल सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार