पूर्वी चंपारण: जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां शंकर ढाबा के समीप सड़क हादसे में एक युवक की शुक्रवार को मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी दीपू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. मृतक के एक अन्य साथी गौरव कुमार गुप्ता ने बताया कि फसल कटाई के समय हम लोग गांव-गांव में घुम कर तिरपाल बेचने काम करते है. छपवा में डेरा ले कर रहते हैं. होली पर्व पर हम लोग घर लौट रहे थे, इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र के शंकर ढाबा के पास ट्रक ठोकर मार कर फरार हो गया.
गौरव ने बताया कि मृतक दीपू का छह वर्ष पहले शादी हुई थी. उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दे दी गई है. वही इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार