पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. हालांकि, देश में लोकसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता के मद्देनजर राज्य स्तरीय कार्यक्रम नहीं होंगे.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि बिहार के सभी बहनों-भाइयों को बिहार दिवस की अनंत शुभकामनाएं. बिहार विद्वता, वीरता व ऐतिहासिक गौरव गाथाओं का केंद्र रहा है. देशव्यापी परिवर्तनों, आंदोलनों और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में मुखर भूमिका निभाने वाले इस प्रदेश के वासियों ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है. मैं प्रदेशवासियों की उत्तरोत्तर उन्नति व समृद्धि की कामना करता हूं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्कृति, शौर्य व ज्ञान की पुण्य धरा बिहार के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आध्यात्मिक विरासत व युगान्तरकारी आंदोलनों से बिहार ने सदैव राष्ट्र को दिशा व दृष्टि प्रदान की है. राष्ट्र के उत्कर्ष में प्रदेश के प्रतिभा संपन्न व परिश्रमी भाईयों-बहनों का योगदान अमूल्य है.
इनके अलावा बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार मगध की धरती है, जिसने देश को स्वर्णिम काल दिया है. बिहार ने देश को नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार बढ़े, बिहार विकसित हो, बिहार की समृद्धि बढ़े इसी कामना के साथ बिहार दिवस की शुभकामनाएं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार