केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू से बड़ा डिक्टेटर कोई नहीं है. महागठबंधन लालू जी के मुताबिक चलता है. वो अपनी मर्जी से काम करते है. जबकि महागठबंधन उनके पीछे चलता है. महागठबंधन में किसी भी दल में हिम्मत नहीं है कि वो लालू जी के तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज उठा सके. लालू से बड़ा तानाशाह कोई नहीं है.
आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सीट पर लालू ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिए हैं. कांग्रेस बार बार उनके दरवाजे पर पूछ रही है कि उनकी सीट पर क्यों उम्मीदवार उतारे? लालू जी को पता है कि कांग्रेस कहीं नहीं जाने वाली. कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिए हैं. लेकिन इसके विरोध में कोई भी खड़ा नहीं हो पा रहा है.