आज बिहार का 112वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी होने की वजह से सरकार इस बार कोई भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है. इसी बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस पर सभी बिहारवासियों और प्रवासी बिहारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक्स पर लिखा, ”बिहार दिवस के पावन अवसर पर समस्त राज्यवासियों को बिहार के गौरव को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेते हुए इस राज्य व देश के समग्र विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करना चाहिए.”
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, ”बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बनाये रखेंगे. हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊँचाई पर पहुँचायेंगे एवं बिहार के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे”.