बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे पुल का एक स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, और कई मजदूर घायल होने की जानकारी मिली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 40 लोग मलबे में दबे हो सकते है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसा तीन पिलर के गार्टर गिरने से हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ. केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से लंबे महासेतु का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से जारी है.