पूर्वी चंपारण: दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले हाइवे के रामगढ़वा के पास बीती रात ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई. रामगढ़वा पुलिस के मुताबिक रामगढ़वा ओवरब्रिज के पास ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. बाइक पर दो लोग सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति टक्कर के बाद वही गिर गया, जिससे मौत हो गई. लेकिन दूसरा व्यक्ति उसी ट्रक में बाइक के साथ फंस गया. बाइक से ट्रक में फंसने के बाद लगभग एक किलोमीटर तक ट्रक बाइक को घसीटते हुए ले गया. बाइक के घर्सन से चलते हुए ट्रक में आग लग गई. उसके बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। बाइक चालक जो ट्रक में फंसा था उसी में जल गया. रामगढ़वा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक रक्सौल के गम्हरिया गांव के निवासी हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार