ईडी आज शुक्रवार को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ईडी की टीम के पहुंचते ही केजरीवाल की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में आज (22 मार्च) को सुनवाई हो सकती है.
इससे पहले हाईकोर्ट ने गुरुवार को शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए दी गई याचिका पर किसी भी तरह की अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आज ईडी 10:30 बजे केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी और उनसे पूछताछ के लिए हिरासत में देंने की मांग करेगी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ईडी के 9 समन के बाद भी पूछाताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. गुरुवार देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची. केजरीवाल के घर बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी वहां जमा होने लगे थे. लेकिन प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा दिया था. आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को अपने साथ ईडी मुख्यालय ले गई है.