पूर्वी चंपारण: जिले के पीपराकोठी स्थित 71वीं बटालियन एसएसबी कैम्प परिसर में सशस्त्र सीमा बल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संबंधी शिकायत और सुझाव के लिए शुक्रवार 22 मार्च को सुबह 10 बजे से पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा.
अदालत में एसएसबी के सभी सेवा निवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रित के पेंशन संबंधित शिकायतों या अन्य किसी भी प्रकार के सुझाव व सलाह को रखेगे. पेंशन अदालत में उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा। उक्त जानकारी 71 वीं बटालियन के कमान्डेंट प्रफुल्ल कुमार ने दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार