इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. आईपीएल 2024 का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK Vs RCB 2024) के बीच खेला जाएगा. हालांकि, आईपीएल 2024 में CSK की कप्तानी एमएस धोनी (MS Dhoni) नहीं करेंगे. दरअसल, धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है.
Ruturaj Gaikwad को मिली जिम्मेदारी
एमएस धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर भरोसा जताया है. यानी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे.
धोनी माने जाते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान
एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है. इसके अलावा धोनी ने अपने कप्तानी में कुल 133 मैच जीते है. धोनी के बाद रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं.
रोहित शर्मा ने भी अपने कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी दिलाई है. इसके अलावा अपने कप्तानी में रोहित शर्मा ने 87 मुकाबले जीते हैं. गौतम गंभीर ने अपने कप्तानी में कोलकाता को 2 आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है और अपने कप्तानी में कुल 71 मैच जीते हैं. वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर है. उन्होंने अपने कप्तानी में कुल 66 मुकाबलों में जीत दर्ज किए हैं.