लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है. पशुपति पारस की पार्टी लोजपा(राष्ट्रीय) को एक भी सीट नहीं मिली, इसके बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया. इसी बीच पशुपति पारस ने आज बुधवार को अपने एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया आईडी पर ‘मोदी का परिवार’ वाला बायो हटा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कवर फोटो को भी बदला है. इससे उन्होंने ये संदेश दिया है कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहीम का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि चुनावी रैलियों में लालू यादव की बयानबाजी के बाद एनडीए के तमाम मंत्रियों व दिग्गज नेताओं ने खुद को मोदी का परिवार बताते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर अपना बायो चेंज कर ‘मोदी का परिवार’ बायो रख दिया था. सीट शेयरिंग से कुछ दिनों पहले इस मुहिम से पशुपति पारस भी जुड़ गए और अपने सोशल मीडिया आईडी पर ‘मोदी का परिवार’ वाला बायो लगाया.