पूर्वी चंपारण: जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में आग लगने से दो भैस व एक बछड़ा समेत छह घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी और ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना के बारे में बताया गया कि आग पहले बच्चालाल यादव के घर में लगी, जो तेज हवा के कारण देखते ही देखते जयश्री प्रसाद यादव, शर्मानन्द प्रसाद यादव, साधु यादव, नरेश प्रसाद यादव और उतीम यादव के घर को अपने आगोश में ले लिया.
घटना को लेकर चिरैया सीओ अनुराधा कुमारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. जांच के राजस्वकर्मी व अन्य अधिकारियो को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ितो हरसंभव सरकारी मदद दी जायेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार