बिहार के अरवल में हत्या की घटना सामने आई है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप मनेजर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के खजूरी बिशुनी बिगहा गांव के पास की घटना है. मृतक की पहचान खजूरी टोला लखी बिगहा गांव निवासी राजेश राम के रूप में हुई है. मृतक खजूरी भास्कर पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में काम करता था.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की जा रहा है. अपराधी गोली मारकर मौके से फरार हो गया.