बेगूसराय के एचडीएफसी बैंक में लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दिन-दहाड़े बैंक में घूसकर 30 लाख रुपए लूट ले गए. जानकारी के अनुसार हथियार के बल पर बैंक में घुसकर डकैती की. बताया जा रहा है कि अभी भी दो अपराधी बैंक में मौजूद हैं. एचडीएफसी बैंक हरहर महादेव चौक पर स्थिति है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बदमाशों ने हथियार के दम पर स्टाफ को बंधक बना लिया.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी मनीष सहित पूरी पुलिस टीम पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है.
बैंक के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. एसपी और डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि बेगूसराय के हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में पांच बदमाशों ने ग्राहक के रूप में घुसकर लूटपाट की. कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.