टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा उर्फ अभय कुमार सिन्हा ने गया जदयू जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. अभय कुशवाहा ने अपने इस्तीफे से संबंधित पत्र को जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नाम पर जदयू प्रदेश मुख्यालय में भेजा था. जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि अभय कुशवाहा के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते है. अभय टिकारी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. विधायक बनने से पहले जदयू से गया के जिला अध्यक्ष थे. अभय आरसीपी सिंह के करीबी बताए जाते थे. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से अभय राजद के संपर्क में थे.