बीते 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला सुरंग का उद्घाटन किया था. हालांकि, इससे चीन काफी ज्यादा खफा हो गया. पीएम मोदी के द्वारा सेला सुरंग के उद्घाटन के बाद चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोक दिया था. जिसको लेकर अब अमेरिका ने चीन को लताड़ा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे के बाद चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग जियाओगांग ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत नहीं बल्कि चीन का हिस्सा है. गौरतलब है कि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत मानता है और इसी वजह से जब भी भारत का कोई नेता अरुणाचल प्रदेश का दौरा करता है तो चीन आपत्ती जताता है. हालांकि, चीन के इन दावों के बीच अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है.
अमेरिका ने चीन को लगाई लताड़
अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकने वाले चीन को अमेरिका ने लताड़ लगाई है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल (Vedant Patel) ने इस मामले में भारत का साथ देते हुए कहा कि अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है और हम एकतरफा सैन्य या नागरिकों द्वारा घुसपैठ या अतिक्रमण का पूरी तरह से विरोध करते हैं.