लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टीयों के नेता तैयारियों में लगे हुए हैं. आरजेडी ने सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. आरजेडी ने कल बुधवार को राबड़ी आवास पर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 4 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होंगे, वहां पर आरजेडी सबसे पहले अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है, जिसमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा की सीट है. जिसके लिए प्रत्याशियों का भी चयन कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, गया लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत प्रत्याशी होंगे. औरंगाबाद से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और नीतीश कुमार के करीबी अभय कुशवाहा को प्रत्याशी होंगे. नवादा से श्रवण कुशवाहा आरजेडी के कैंडिडेट होंगे, जबकि जमुई लोकसभा क्षेत्र से अर्चना रविदास आरजेडी की प्रत्याशी होंगी.