बिहार लोक सेवा आयोग प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जांच शुरू कर दी है. बिहार और झारखंड से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. ईओयू ने अभिषेक, विशाल कुमार चौरसिया और विक्की को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया था. कोर्ट ने दो दिनों के रिमांड में रखने की स्वीकृति दे दी है.आरोपियों से 21 मार्च से पूछताछ शुरू की जाएगी.दो दिनों तक आरोपी पुलिस अभिरक्षा में रहेंगे.
ईओयू आरोपियों से जिस प्रेस में प्रश्न पत्र छपते थे, उसके बारे में उन्हें जानकारी कैसे मिली जैसे सवाल पूछेगी. इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए गए है. इलेक्ट्रॉनिक सामान से भी सबूत जुटाए जा रहे हैं.
बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का पेपर लीक हो गया था, जिसे लेकर छात्रों ने बिहार में जमकर हंगामा किया. विपक्ष भी सरकार पर सवाल कर रही है. ईओयू ने इस जांच की जिम्मेदारी ली है. जिसको लेकर 21 मार्च को आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.