जयपुर में बिहार का एक परिवार बड़ी घटना का शिकार हो गया है. आग में जिंदा जलने से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस आग में 3 बच्चे समेत पति और पत्नी झुलस कर मारे गए. घटना विश्वकर्मा थाना इलाके की है . घर में आग लगने की वजह से इसकी चपेट में आने से मौत हो गई. आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची है. फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
पुलिस के अनुसार सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ. इस आग से पूरा मकान आग की चपेट में आ गया. जिससे पांचों लोगों को घर से बाहर मुश्किल हो गया और वे जिंदा ही मकान के अंदर जलकर मारे गए. पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.