देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हैं. इसी बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हुआ है. मनीष कश्यप पर पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. छौड़ादानो सीओ की लिखित शिकायत और बयान के आधार पर कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. कश्यप के अलावे एक नामजद और अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ है.
क्या है आरोप?
दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार में 19 मार्च को चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए मनीष कश्यप अपने 10 सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. पुलिस ने आरोप लगाया है कि नरकतिया बाजार स्थित प्रकाश साह के मकान के बरामदे में खड़े होकर उन्होंने खुद के लिए वोट की मांग की थी.
बता दें कि मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि अभी तक सीट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि अपने गृह क्षेत्र बेतिया या मोतिहारी से चुनाव लड़ सकते हैं. उनको अगर बीजेपी से टिकट नहीं मिलेगा तो वह निर्दलीय लड़ेंगे.