आरा में आज गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बाइक पर तीन युवक सवार थे. घटना भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के बदरी पर टोला गांव के पास का है. मृतक की पहचान सुंदरपुर कोरी गांव निवासी सहेंद्र सिंह के रूप में हुई है. अन्य घायल उसी गांव के निवासी 40 वर्षीय पुत्र उमेश सिंह और 35 वर्षीय दिनेश यादव है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बाइक पर दो सगे भाई सवार थे. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए पहले अस्पताल रेफर कर दिया. आरा सदर अस्पताल पहुंचने से पहले एक ने दम तोड़ दिया. दूसरे युवक को पटना रेफर किया गया है.वहीं, तीसरे युवक का इलाज अभी भी आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.