रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. रणवीर और दीपिका जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी. नए मेहमान के स्वागत के लिए रणवीर-दीपिका काफी एक्साइटेड हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पिता बनने के बाद रणवीर काम से ब्रेक लेकर पितृत्व अवकाश पर जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने अपने सभी वर्क कमिटमेंट पूरे कर लिये हैं लेकिन रणवीर फिलहाल व्यस्त हैं, क्योंकि उन्होंने कई फिल्में साइन की हैं. इसलिए उनकी पितृत्व अवकाश पर जाने की कोई योजना नहीं थी. अब रणवीर इस दौरान ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि वह फिल्म ”डॉन 3” और ”शक्तिमान” की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच रणवीर ने कोई भी नया प्रोजेक्ट न करने का फैसला किया है. ताकि वह दीपिका और बच्चे के साथ समय बिता सकें.
दीपिका और रणवीर 2018 में शादी के बंधन में बंधे और नई जिंदगी की शुरुआत की. शादी के 6 साल बाद अब वे माता-पिता बनने जा रहे हैं. दीपिका सितंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. फैंस भी इस बात से खुश हैं कि दीपिका-रणवीर माता-पिता बनने वाले हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार