नई दिल्ली: देश में 23 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पीजी (नीट-पीजी) की परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएंगी. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने बुधवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया.
कार्यक्रम के मुताबिक नीट-पीजी की परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. काउंसलिंग 5 अगस्त से 15 अक्टूबर तक चलेंगी. शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होंगे। परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए दाखिला लेने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2024 होगी.
आयोग ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के साथ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, हेल्थ साइंस के महानिदेशक और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के साथ बैठक के बाद नीट-पीजी की परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार