जन अधिकार पार्टी के नेता पूर्व सांसद पप्पू यादव आज बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है. उन्होंने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करा लिया है. कांग्रेस के वरीय नेताओं की उपस्थिति में पप्पू यादव ने कांग्रेस ज्वाइन किया. इस दौरान उनके पुत्र सार्थक रंजन भी कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की कही है. पप्पू यादव ने पार्टी ज्वाइन करते कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से प्रेरित होकर वे पार्टी में शामिल हुए है.
भाजपा पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने आगे कहा कि बेटा सार्थक रंजन और पूरी पार्टी के साथ कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस बैठ भी जाए तो इन ताकतवर लोगों से बेहतर है. पप्पू यादव ने मंगलवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि लालू यादव ने हमेसा मुझे बेटे की तरह माना है. वहीं तेजस्वी यादव की बड़ाई करते हुए कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे की तारीफ की
पप्पू यादव ने कहा कि खरगे जी इस उम्र में सबसे अधिक संघर्षशील हैं और एक तानाशाह के खिलाफ सबसे मजबूत आवाज हूं. मुझे खरगे जी में शेर शाह सूरी और वीर कुंवर सिंह दिखते हैं.