बक्सर में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई है. चौसा में निर्माणधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ. किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस से किसानों की झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.किसानों ने भी पुलिस पर हमला किया, जिससे उनके करीब आध दर्जन वाहनों के शीशे टूट गए. कुछ प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बक्सर के चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट के गेट के बाहर किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने पर पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची थी. इस दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई. देखते ही देखते हंगामा इतना तेज हो गया कि पुलिस को प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.किसानों ने भी करीब आधा दर्जन पुलिस वाहनों के शीशे तोड़े. प्रदर्शनकारियों की ओर से किए गए पथराव की चपेट में आने से एक बस का चालक भी जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही डीएम अंशुल अग्रवाल, सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, सदर एसडीपीओ धीरज कुमार समेत लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.