पटना : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. 15 मार्च को हुई दोनों पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. 15 मार्च को हुई दोनों पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसकी मांग पिछले कुछ दिनों से हो रही थी, दिस पर आज मुहर लग गयी है.
पेपर लीक को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी लगातार इस बात का दबाव बना रहे थे कि 15 मार्च की परीक्षा रद्द की जाए. इसके लिए शिक्षक अभ्यर्थी 21 मार्च को पेपर रद्द करने की मांग को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की थी. इसी बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च की दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी.
इससे पूर्व बिहार लोक सेवा आयोग ने ईओयू से पेपर लीक मामले पर पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध कराने की मांग की थी. ईओयू ने बताया कि वह आयोग के समक्ष साझा नहीं कर सकते. जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में पेपर लीक होने की बात कही है जिसपर आयोग ने दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी है.
Tags: Bihar Teacher RecruitmentBPSCBPSC ExamBPSC TRE 3 Exam CancelBPSC TRE 3 Paper Leak