भागलपुर: जिले के सुलतानगंज प्रखण्ड में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को डीसीएलआर अनीष कुमार ने सुलतानगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार के साथ बूथ का निरीक्षण करते हुए गांव-गांव जाकर मतदाताओं से वोटिंग का प्रतिशत की जानकारी ली.
इस दौरान डीसीएलआर अनीष कुमार ने मतदाताओं से वोटर लिस्ट में नाम होने और वोट देने में होने वाली परेशानी के बारे में पूछताछ की. मतदाताओं ने कोई परेशानी नहीं होने की बात कही.
उल्लेखनीय हो कि जिला पदाधिकारी के द्वारा बांका लोकसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण कराने के लिए युद्ध स्तर से तैयारी शुरू कर दिया गया है. उसी को लेकर डीसीएलआर अनीष कुमार ने सुलतानगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार के साथ सभी बूथ का निरीक्षण कर गाँव गाँव जाकर मतदाताओं से वोटिंग प्रतिशत कम होने की जानकारी लिया. इस दौरान महेशी मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार सहित कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार