भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्यय अमृत को बिहार के गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. प्रत्यय अमृत पथ निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग जैसे प्रमुख विभागों के भी अपर मुख्य सचिव हैं.प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी अधिकारियों में से एक है. भारत निर्वाचन आयोग ने एस सिद्धार्थ को गृह विभाग से हटाकर प्रत्यय अमृत को यह जिम्मेदारी दी है.
ऐसे में अब अमृत पर बिहार में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेवारी है. बिहार में 40 सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होगा. 19 अप्रैल को पहला चरण होगा, जिसमें चार सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग के इस निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रत्यय अमृत को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
प्रत्यय अमृत का जन्म बिहार में ही हुआ था. वे 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अमृत जनसेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहे. उन्हें बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंटमें जैसे रोड कनेक्टिविटी और विद्युत आपूर्ति जैसी अहम जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग और पथ निर्माण विभाग के दायित्व को संभाला है, अब उन्हें गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.