भोजपुरी सुपरस्टार सह सांसद रवि किशन की फिल्म ”महादेव का गोरखपुर” इतिहास रचने को तैयार है. यह भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो पैन इंडिया लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का रिलीज डेट 29 मार्च है और इस दिन यह फिल्म ग्लोबल स्तर पर भी रिलीज किया जा रहा है, जिसके तहत फिल्म को अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा. खास बात यह है कि फिल्म सिने प्लेक्स, इनोक्स जैसे बड़े जगहों पर रिलीज की जानी है.
फिल्म ”महादेव का गोरखपुर” की इतनी बड़ी रिलीज की प्लानिंग से अभिनेता रवि किशन गदगद हैं. वे भोजपुरी के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्म को इतनी बड़ी रिलीज मिल रही है. भोजपुरी समाज के खातिर और फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी माटी के बोली अब विश्व देखी, गोरखपुर के विश्व देखी. महादेव के आशीर्वाद से 29 मार्च के ..हर हर महादेव.
रवि किशन प्रोडक्शन के साथ मिलकर वाया फिल्म्स ने फिल्म ”महादेव का गोरखपुर” का निर्माण किया है. फिल्म का म्यूजिक राइट जंगली म्यूजिक के पास है. फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल संकरण हैं. सह निर्माता अरविंद और अमरजीत दहिया हैं। कहानी साईं नारायण ने लिखी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार