पटना: राज्य के पश्चिम में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बक्सर लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर की पहचान भगवान राम और लक्ष्मण की शिक्षा स्थली के रूप में है. अब सवाल यह है कि यहां एक बार फिर कमल खिलेगा या महागठबंधन भाजपा के विजय रथ को रोकेगा.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो अश्विनी चौबे ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत का परचम लहराया. उन्होंने राजद उम्मीदवार जगदानंद सिंह को चुनाव में हराया था. इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के सुशील कुमार सिंह रहे थे. चौथा नंबर नोटा का रहा था. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें ब्रह्मपुर, डुमरांव, बक्सर, राजपुर और कैमूर जिले का रामगढ़ और रोहतास जिले की दिनारा विधानसभा सीट शामिल हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार