भागलपुर: जिले के सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली महोत्सव को लेकर मंगलवार को खाटू श्याम निशान यात्रा ध्वजागली स्थित श्याम मंदिर से निकाली गयी.
भगवान श्री कृष्णा के तस्वीर को वाहन में रखकर ढोल बाजा के साथ सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष नाचते झूमते हुए हाथों में निशान लेकर पैदल भागलपुर के खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुए. वहीं यात्रा के अकबरनगर पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने वार्ड पार्षद एवं कार्यकर्ताओं के साथ निशान यात्रा का स्वागत किया.
इस दौरान अकबरनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार वार्ड पार्षद के साथ मिलकर श्रीकृष्ण के तस्वीर पर फूल माला पहनाया और लोगों से होली उत्सव शांति एवं सोहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उधर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा निशान यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को लगाया गया था.
साथ ही अकबरनगर थानाध्यक्ष के द्वारा भी सीमा वर्ती क्षेत्र तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि यह निशान यात्रा होली उत्सव को लेकर 12 वर्षों से निकाला जा रहा है. निशान यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में सुख शांति एंव आपस में भाईचारा बना रहे. इसलिए हर वर्ष होली उत्सव को लेकर खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली जाती है. इस दौरान काफी संख्या में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार