नेपाल पुलिस ने बिहार के दो कुख्यात शूटरों को आज सुबह गिरफ्तार किया है. यह दोनों कुछ समय से सीमवर्ती सर्लाही के बरहथवा में किराये के मकान पर रह रहे थे. बिहार पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी.
सर्लाही के डीएसपी दीपेन्द्र पंजियार ने बताया कि आज सुबह बिहार के सीतामढ़ी के सन्नी कुमार सिंह (28) और मोतिहारी के जीतेन्द्र राउत (24) को गिरफ्तार कर लिया. सुबह घिर जाने पर दोनों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी. इस दौरान भागने का प्रयास करने लगे. पीछा कर रहे पुलिस जवानों ने रुकने की चेतावनी दी. मगर दोनों नहीं रुके, तब पुलिस ने गोली चला दी. जीतेन्द्र राउत के दोनों पैरों में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जनकपुर ले जाया गया है. इस गोलीबारी में एक पुलिस कर्मचारी घायल हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार