छपरा में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार रात को एक मठ के पुजारी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधी मांझी थाने के मझनपुरा गांव में स्थित मठ से भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लूटने आए थे, इस दौरान मठ के पुजारी ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने गला दबाकर पुजारी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर हंगामा किया.
स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने एसपी को सूचना दी. जिसके बाद एफएसएल की टीम, श्वान दस्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार मृतक शंकर दास उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दया छपरा गांव के निवासी थे और कई वर्षों से मठ में पुजारी करते आ रहे थे.