Sita Soren Resigns: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच झारंखड की राजनीति में काफी ज्यादा उलटफेर देखने को मिल रहा है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जामा की विधायक सीता सोरेन ने पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
‘पति के निधन के बाद मेरी परिवार की उपेक्षा हुई’- सीता सोरेन
सीता सोरेन ने अपने इस्तीफे में लिखा, “मेरे पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहें है. पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमे अलग-थलग किया गया है, जो कि मेरे लिए अत्यन्त पीड़ादायक रहा है.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेगी, परन्तु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ. JMM जिसे मेरे स्वर्गीय पति ने अपने त्याग समपर्ण और नेतृत्व क्षमता के बल पर एक महान पार्टी बनाया था, आज वह पार्टी नहीं रही. मुझे यह देख कर गहरा दुःख होता है कि पार्टी अब उन लोगों के हाथों में चली गयी है जिनके दृष्टिकोण और उद्देश्य हमारे मुल्यों और आदर्शों से मेल नहीं खाते.”
‘मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है’- सीता सोरेन
“शिबू सोरेन ने हम सभी को एक जुट रखने के लिए कठिन परिश्रम किया,लेकिन उनके प्रयास भी विफल रहें. मुझे हाल ही में यह ज्ञात हुआ है कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भी एक गहरी साजिश रची जा रही है.”