बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर NDA में कल सोमवार (18 मार्च) को सीटों का बटवारा हो गया. इस बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस नाराज चल रहे थे, क्योंकी उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई थी. इसको लेकर पशुपति कुमार पारस ने आज मंगलवार को एनडीए से बाहर होने का फैसला लिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया हैं. पशुपति पारस ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पशुपति पारस ने कहा कि नाइंसाफी हुई इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं.
पशुपति कुमार पारस आज शाम चार बजे पारस दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पशुपति पारस और उनके पार्टी के नेता आरजेडी के संपर्क में हैं. आरजेडी से उनकी बातचीत जारी है. पशुपति पारस दलित सम्मान का मुद्दा उठा सकते हैं. अपने साथ हुए अन्याय को लेकर पारस जनता के बीच जाने की तैयारी में है. बता दें कि सोमवार को हुई सीटों के बंटवारे में पारस के खाते की सभी सीटें उनके भतीजे चिराग पासवान को दे दी गई हैं.