अररिया: आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी सोमवार की रात को अररिया और सुपौल जिला प्रशासन ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र सहित दोनों जिला से सटे इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
अररिया प्रशासन की ओर से फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं सुपौल जिला प्रशासन की ओर से वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी थे. फ्लैग मार्च में दोनों सीमा क्षेत्र के संबंधित थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस बल के साथ एसएसबी और सीएपीएफ के जवान मौजूद थे.
सुपौल जिला से सटे अररिया के इलाके में फ्लैग मार्च और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु क्षेत्र में सभी राजनीतिक होडिंग बैनर पोस्टर आदि को हटवाने के भी निर्देश दिये गए. कहा गया कि अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाए.
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बसमतिया, बेला, घूरना, पथराहा, फुलकाहा,लक्ष्मीपुर आदि क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगह-जगह वाहनों की जांच की तथा सभी थानाध्यक्ष को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने और चौक चौराहे पर जाम नहीं लगे, इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए. एसडीओ ने कहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था हो जगह-जगह वहां जांच होनी चाहिए इंडो नेपाल बार्डर पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी के अधिकारी को भी कई निर्देश दिए गए. इस दौरान फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, घुरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बसमतिया ओपी अध्यक्ष अमर कुमार मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार