बिहार के नालंदा में कल (18 मार्च) देर शाम लोकसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी समय बाइक सवार 3 बदमाशों ने एएसआई विजय कुमार चौहान को धक्का मार दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए. बाद में इलाज के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दी. एएसआई की मौत के बाद पुलिस फौरन कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.