बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने अपने देश के अपहृत जहाज और नागरिकों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत डकैती और आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.
पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा राष्ट्रपति जी, आपके संदेश की सराहना करता हूँ @PresidentOfBg. हमें खुशी है कि 7 बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे. भारत नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती और आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि भारतीय नौसेना ने शनिवार को अरब सागर में 40 घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद एमवी रुएन को सोमालियाई समुद्री लुटेरों के कब्जे से मुक्त कराया था. एमवी रुएन का सोमालियाई लुटेरों ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपहरण कर लिया था.