बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने अपने देश के अपहृत जहाज और नागरिकों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बुल्गारिया के अगवा जहाज रुएन और 7 बुल्गारियाई नागरिकों समेत 17 क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए भारतीय नौसेना की बहादुरी भरी कार्रवाई के लिए मैं पीएम मोदी का हार्दिक आभार जताता हूं.
इससे पहले रादेव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित पत्र में भारतीय नौसेना की कार्रवाई के लिए आभार जताया था. साथ ही बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया गेब्रियल ने रविवार को पोस्ट साझा कर भारतीय नौसेना का आभार व्यक्त किया था. इसका जवाब देते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि दोस्त इसीलिए होते हैं.
दरअसल, भारतीय नौसेना ने शनिवार को अरब सागर में 40 घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद एमवी रुएन को सोमालियाई समुद्री लुटेरों के कब्जे से मुक्त कराया था. एमवी रुएन का सोमालियाई लुटेरों ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपहरण कर लिया था.
मामले की जानकारी देते हुए भारतीय नौसेना के अधिकारी ने कहा कि अपहृत जहाज एमवी रुएन पर समुद्री डाकुओं की संख्या 30 से अधिक है. नौसेना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार, समुद्री लुटेरों के जहाज के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. नौसेना ने बयान जारी कर बताया कि ‘समुद्री लुटेरों ने भारतीय नौसेना के युद्धक जहाज पर फायरिंग की. नौसेना ने कहा कि ‘इंडियन नेवी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.