बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई है. भाजपा 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी. वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी को एक-एक सीट मिली है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई. इसकी जानकारी बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने दी. दिल्ली में आज सोमवार को सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हुई. जिसके बाद सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा हुई.