भागलपुर: जिला नवगछिया के विक्रमशिला में जगतपुर गांव के पास सोमवार को अचानक चलती स्कूली वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने से राहगीरों में भगदड़ मच गयु. चालक और उप चालक ने किसी तरह वैन से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवगछिया से स्कूली वैन बच्चों को लाने के लिए जा रही थी. तभी परबत्ता थाना क्षेत्र के गरेया गांव के समीप वैन हादसे का शिकार हो गयी. हालांकि वैन में आग कैसे लगी या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक वैन जलकर राख हो गई. इस हादसे में कोई हताहत की सूचना नही मिल रही है. घटना के बाद से पुलिस ने विक्रमशिला पहुंच पथ को दोनों तरफ से वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार