भागलपुर: भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को छात्र आंदोलन के 50वीं वर्षगांठ का आयोजन प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र प्रशाल में किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज के दिन ही 1974 में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर छात्रों का विशाल प्रदर्शन पटना में हुआ था. जिसमें कुछ छात्र तत्कालीन व्यवस्था के शिकार हुए थे. वह शहीद हुए और सैकड़ों लोग घायल हुए. पूरे बिहार और संपूर्ण देश में क्रांति की ज्वाला ज्वाला भड़क उठी थी. जिसकी परिणति 1977 में आम चुनाव के द्वारा सत्ता परिवर्तन से हुआ. उसे दृष्टि से आज का दिवस संकल्प का दिवस भी है. क्योंकि जो मुद्दे तब थे वह आज भी जस का तब बना हुआ है. इसलिए क्रांति की चिंगारी सतत जलती रहे. क्योंकि इसी से परिवर्तन की संभावना बनती है. इसलिए संकल्प के साथ-साथ जेपी आंदोलन के सेनानियों की समस्याओं के लिए भी लड़ाई जारी रखना चाहिए.
कार्यक्रम के माध्यम से जेपी सेनानी पेंशन योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का तुरंत निष्पादन करने का मांग किया गया. कार्यक्रम में डॉक्टर फारूक अली पूर्व कुलपति जेपी विश्वविद्यालय छपरा, प्रोफेसर परमानंद राय, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार, वासुदेव भाई, अजय कुमार चौधरी, रामानंद दास, राज नारायण दास, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, रंजीत दास, बाबा नंद दास सहित कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद यापन संजय कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में आंदोलन के दौरान हुए शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार