भागलपुर: जिले के घोंघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय में लव ट्राएंगल का मामला सामने आया है. पक्कीसराय स्थित मायके में रह रही एक बच्ची की मां को अपने ही गांव के एक युवक से मोहब्बत हो गयी. धीरे-धीरे ये प्यार परवान चढ़ता गया. नतीजा ये हुआ कि दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे. प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. फिर व विवाहिता एक बच्चे की मां ने परदेश में रह रहे अपने पति को फोन कर हकीकत से बतायी.
इसके बाद पति ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए फोन पर ही उसे सुखमय जीवन का आशीर्वाद दे दिया. इसके बाद प्रेमी श्यामलाल ने गांव वालों को शिव मंदिर पहुंचने का आग्रह किया. फिर दोनों देर रात पक्कीसराय मुखिया अंजो देवी के आवास पर पहुंचे और शादी का गवाह बनने और आशीर्वाद देने का आग्रह किया.
इसके बाद पति से फोन पर शादी की इजाजत ली. पति ने भी फोन पर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया. इसके बाद शाहपुर शिव मंदिर परिसर में शादी में शामिल होने बारातियों की भीड़ जुट गई. पंडित ने प्रेमी युगल की शादी कराई. इस मौके पर नयी नवेली दुल्हन नीतू ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. उसपर किसी का कोई दबाव नहीं है. वहीं, प्रेमी का कहना है कि जीएंगे तो नीतू के साथ और मरेंगे तो भी इसी के साथ.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार