नालंदा में रविवार की शाम में बदमाशों ने पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल पत्रकार को फौरन पटना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार, नालंदा एवं दीपनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके के पास दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी समय अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार को गोली मारकर फरार हो गया.
इस घटना के बाद जिले के पत्रकारों रोष देखा जा रहा है. पत्रकार समेत कई लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की.घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर से बातचीत की. एसपी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.