सीएम नीतीश कुमार ने आज सभी मंत्रियों के साथ शाम 4:00 बजे बैठक बुलाई है. इस बैठक में चुनाव से संबंधित जरूरी फैसले लिए जा सकते है. साथ ही पुरानी योजनाओं को लेकर सरकार फैसला ले सकती है. चुनाव आयोग ने पहले ही सख्त निर्देश दिया है कि आचार संहिता का पूरी तरह पालन किया जाए. इसलिए कैबिनेट की बैठक को लेकर कोई लेटर जारी नहीं किया गया है.
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 6:40 में दिल्ली रवाना हो जाएंगे. जहां एनडीए नेताओं से उनकी मुलाकात होनी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा की जाएगी.