लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो गई है. बिहार में 7 चरणों में चुनाव होगा. सीट शेयरिंग और उम्मीदवार को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसी कड़ी में बिहार में महागठबंधन के अंदर भी सीट शेयरिंग को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कांग्रेस और राजद के बड़े नेता हिस्सा लेंगे. तेजस्वी यादव, संजय यादव, मनोज झा बैठक में मौजूद रहेंगे. ये बैठक दिल्ली में मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक होगी. कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, अशोक गहलोत और आरजेडी की तरफ से मनोज झा और संजय यादव, तेजस्वी यादव हिस्सा लेंगे.
बैठक के लिए आज सोमवार की सुबह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात भी होने वाली है. चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.
सीट शेयरिंग का मामला क्यों अटका?
बता दें कि कांग्रेस 11-12 सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है, वामपंथी दल 7-8 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही हैं, वहीं राजद इनको इतनी सीट देने पर सहमत नहीं है. जिसकी वजह से सीट शेयरिंग का मामला अभी तक सुलझा नहीं हैं.