आरा में ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई है. इस टक्कर में एक मासूम की मौत हो गई हैं और 5 लोग घायल हो गए हैं. यह घटना भोजपुर के बिहिया में यह सड़क हादसा हुआ है. मृतक बच्चे के पिता की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
यह हादसा भोजपुर में बिहिया थाना क्षेत्र में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया चौरस्ता के पास हुआ है. घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार,खड़ी ट्रक में कार की टक्कर से यह दुर्घटना हुआ है. हालांकि, अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को झपकी आने के बाद संतुलन खोने के कारण हादसा हुआ है.
हादसे की सूचना मिलते ही बिहिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. मृतक मासूम की पहचान भगवानपुर गांव का निवासी राजेश राय के 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है. बच्चे के पिता समेत परिवार के कई सदस्य जखमी हो गए हैं.