लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. चुनाव को लेकर आयोग ने सख्त नियम बनाए हैं. इसी बीच बिहार के बेगूसराय में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला सामने आया है. सीपीआई (एम) के दो नेता समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
सीपीएम पर आरोप है कि प्रशासन के अनुमति के बिना भगवानपुर प्रखंड के सूर्यपुरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एक सभा आयोजित की गई. जिसमें पार्टी के लोगों ने झंडा और बैनर के साथ आम सभा की थी. इसी वजह से माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता उल्लंघन को लेकर उड़न दस्ता टीम का गठन हुआ है, जो सभी नेताओं पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में भगवानपुर प्रखंड के प्रभारी बीईओ सुनील कुमार क्षेत्र की निगरानी कर रहे थे. जहां माकपा की सभा चल रही थी. पूछताछ में पता चला कि सभा के लिए अनुमति नहीं ली गई थी.सुनील कुमार राय की लिखित शिकायत में सीपीआईएम नेता रामभजन सिंह और रत्नेश झा समेत 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.