खगड़िया जिले में आज सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 3 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि कई घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर लौट रहे बरातियों के साथ हुआ है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक परबत्ता के बिठला गांव से बारात चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर लौट रही थी. इस दौरान सीमेंट से लदे ट्रेक्टर से एक्सयूवी की सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर से मौके पर ही सातों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. दुर्घटना सोमवार सुबह 6:30 बजे हुई है. एक्सयूवी गाड़ी में कुल 11 कुल ग्यारह बराती बैठे हुए थें. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.