काहिरा: यूरोपीय संघ ने नकदी संकट से जूझ रहे मिस्र के लिए रविवार को 7.4 अरब यूरो (आठ अरब अमेरिकी डॉलर) के सहायता पैकेज की घोषणा की.
यह फैसला ऐसे समय किया गया है जब पड़ोसी देशों में आर्थिक दबाव और संघर्ष बढ़ने के मद्देनजर अधिक संख्या में प्रवासियों के यूरोप की ओर रुख करने की चिंता बढ़ती जा रही है. मिस्र के अधिकारियों ने बताया कि इस समझौते पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेएन और बेल्जियम, इटली, ऑस्ट्रिया, साइप्रस और यूनान के नेताओं द्वारा रविवार को हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.
इस बीच मानवाधिकार समूहों ने मिस्र के मानवाधिकार रिकॉर्ड को लेकर उसकी आलोचना की है. समझौते पर हस्ताक्षर के लिए रविवार दोपहर बाद होने वाले समारोह से पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने वॉन डेर लेएन और अन्य यूरोपीय नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की.
काहिरा स्थित यूरोपीय संघ के मिशन के अनुसार, सहायता पैकेज में अरब दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के लिए अगले तीन वर्षों में अनुदान और ऋण दोनों शामिल हैं. मिशन के एक दस्तावेज के अनुसार ज्यादातर धनराशि यानी 5.4 अरब अमेरिकी डॉलर वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाएंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार